[ad_1]

By Shubhangi Gupta
PUBLISHED Nov 23, 2024

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

रुपाली से पहले ये इन 6 एक्ट्रेसेस को मिला था अनुपमा का रोल

टीवी सीरियल अनुपमा घर-घर पसंद किए जाने वाला शो है, इसकी दमदार कहानी और किरदारों ने शुरुआत से दर्शकों को बांधे रखा है।

अनुपमा

शो से जुड़े हर कलाकार का अलग ही फैन बेस है। वहीं, रुपाली गांगुली ने भी अनुपमा के किरदार में जान फूंक दी है। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।

रुपाली गांगुली

Instagram: rupaliganguly

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपमा के रोल के लिए रुपाली से पहले और भी कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था?

जानते हैं? 

Instagram: rupaliganguly

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साक्षी तंवर को अनुपमा का रोल ऑफर हुआ था लेकिन व्यस्तता के कारण वो इसे नहीं कर पाई थीं।

साक्षी तंवर

जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह को भी ये रोल मिला था लेकिन वो भी कुछ कारणों की वजह से मना कर दिया था।

मोना सिंह

Instagram: monajsingh

रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरी प्रधान भी इस रोल के लिए मेकर्स की च्वॉइस थीं लेकिन बाद में ये रोल उन्हें नहीं मिला।

गौरी प्रधान

Instagram: gpradhan

नेहा पेंडसे टीवी जगत का जाना-माना नाम हैं और उन्हें भी अनुपमा का रोल ऑफर हुआ था लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने मना कर दिया था।

नेहा पेंडसे

Instagram: nehhapendse

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता को भी ये रोल मिला था लेकिन व्यस्तता के कारण उन्होंने मना कर दिया था।

श्वेता तिवारी

Instagram: shweta.tiwari

जूही परमार को भी ये रोल ऑफर हुआ था लेकिन अन्य प्रोजेक्ट्स के कारण वो इसे नहीं कर पाई थीं।

जूही परमार

Instagram: juhiparmar

दिसंबर होगा धमाकेदार, साउथ की 7 फिल्में होंगी रिलीज, चार का होगा क्लैश

[ad_2]